BREAKING

छत्तीसगढ़

अब शराब कांच की बोतलों के बजाय इस तरह के बोतलों में बेची जाएगी।

अब शराब कांच की बोतलों के बजाय प्लास्टिक की बोतलों में बेची जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्त वर्ष 2026–27 से नय नियम लागू किया गाय है । इसके लिये राज्य की नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत यह अहम फैसला आज हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया है और इसे

नई नीति के तहत अब सभी शराब निर्माता कंपनियों को अपने उत्पादों की पैकेजिंग प्लास्टिक की बोतलों में करनी होगी। कहा जा रहा है कि इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य सरकारी शराब दुकानों में बोतलों के टूटने से होने वाले नुकसान और सुरक्षा जोखिमों को कम करना है। कांच की बोतलों के कारण हर साल होने वाली टूट-फूट से वित्तीय हानि के साथ-साथ कर्मचारियों और उपभोक्ताओं की सुरक्षा भी प्रभावित होती है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts