CGNEWS: इस प्रकार है कि प्रार्थी हेमंत भारद्वाज निवासी हा0बो0कालोनी बोरियाकला थाना मुजगहन जिला रायपुर थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि स्नेहा इन्फ्रास्ट्रक्चर लाजिस्टिक एल.एल.पी फर्म मे तीन पार्टनरो की बराबर की हिस्सेदारी के तहत दिनांक 09.02.2022 को कंस्ट्रशन एवं लाजिस्टिक कार्य हेतु फर्म का निर्माण किये थे तथा फर्म के वित्तिय संचालन हेतु इण्डस्इण्ड बैंक, खाता कमांक 259981121152 शाखा जी.ई. रोड़, अनुपम गार्डन, रायपुर (छ.ग.) में खोला गया था उर्फ फर्म मे मेकर एवं एप्रूवर के तहत पुरी प्रक्रिया किया जाना था परंतु फर्म के कार्यो के संचालन मे अनावश्यक विलंब होने से बचने हेतु आरोपी पार्टनर नीरज केडिया के द्वारा बैक को धोखे मे रखकर सारा अधिकार अपने पास लेकर बिना जानकारी के दिनांक 16.10.2023 को फर्म के जमा पुजी से दो किस्तो मे 4500000 रूपये अपने बैक के खाते 159981121122 मे स्तानांतरण कर लिया जिससे फर्म के जमा पूंजी को गबन कर आर्थिक नुकसान पहुचा कर अमानत मे खयानत किया गया है की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र0 171/2025 धारा 409 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी नीरज केडिया को दिनांक 30/06/25 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 01.07.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी – नीरज केडीया पिता गोपाल प्रसाद केडीया उम्र 49 साल निवासी ए7 रालाज एनकेलेव गायत्री अस्पताल के पास डगानिया थाना डीडी नगर रायपुर