रायपुर, राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु के नेतृत्व में पत्रकारों का संगोष्ठी और दीपावली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान 50 से अधिक पत्रकार शामिल हुए और अपनी-अपनी पत्रकारिता क्षेत्र का अनुभव बताया पत्रकारिता को लेकर किस प्रकार से और काम करना चाहिए इस पर चर्चा किया गया। अभी प्रिंट इलेक्ट्रानिक के साथ-साथ वेब युटुब भी पत्रकारिता शामिल है
इन पर कैसे काम करना है इसको लेकर भी विस्तृत चर्चा किया गया।संगोष्ठी के साथ-साथ पत्रकारों का दीपावली मिलन व आगामी छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम और रूपरेखा को लेकर भी चर्चा किया गया। इस दौरान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अजय मिश्रा भैया जी से प्रदेश इकाई द्वारा टेलीफोन प्रदेश इकाई को बधाई व संबोधन किया गया इस दौरान राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर दीपावली मिलन की बधाई दी गई साथ ही साथ केंद्र के द्वारा होने वाले कार्यक्रमों को भी जानकारी दी गई।राष्ट्रीय नेतृत्व का जिस प्रकार बैठक के दौरान टेलीफोन से चर्चा हुआ इसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई बेहद खुशी महसूस किया और प्रदेश इकाई ने यह भी कहा कि हमारे ऊपर भी राष्ट्रीय नेतृत्व चिंता कर रही है इसे लेकर हमें बहुत खुशी हुई और ऐसे ही चिंता करने वाले हमारे बड़े भैया आदरणीय अजय मिश्रा भैया जी हमारे साथ है और अपना सहयोग के साथ-साथ आशीर्वाद भी प्रदान करते रहते हैं।
बैठक में एसोसिऐशन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यदु सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली की बधाई दि एवं एसोसिऐशन को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गई। बैठक में एसोसिएशन के एकजुटता, विस्तार और संगठन की मजबूती पर विस्तृत भी हुई। छत्तीसगढ़ राज्य में एसोसिएशन के विस्तार करने सभी सदस्यों ने प्रतिबद्धता जाहिर किया।संगठन द्वारा सकारात्मक व समर्पित कार्यों को गति देने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर चर्चा की गई।बैठक में वरिष्ठ पत्रकार संगठन के संरक्षक दिनेश तिवारी, नगेन्द्र वर्मा, सलाहकार सुशील अग्रवाल, शशांक खरे जिला अध्यक्ष हेमंत डोंगरे पदाधिकारी सहित नारद योगी, जरीन सिद्दिकी, परवेज खान, राजेश सोनकर, पंकज सिंह , छन्नू मुकेश पालीवाल, रवि राठौर, विशाल जोशी, राकेश विश्वकर्मा, चन्द्रमणि साव, सौरभ श्रीवास्तव, प्रतीक खरे, सुभाष श्रीवास्तव, रमेश, निर्मला भारती, कमल कुर्रै, , सहित 50 से अधिक पत्रकार बैठक में शामिल थे