BREAKING

छत्तीसगढ़

नायब तहसीलदार और भाई से पुलिस द्वारा मारपीट; घटना का CCTV फुटेज आया सामने

बिलासपुर ,जिले में Naib Tehsildarनायब तहसीलदार और उनके भाई से पुलिस द्वारा मारपीट की गई थी। इस घटना का अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। वीडियो में सरकंडा के टीआई तोप सिंह नवरंग बस्तर संभाग के करपावंड के तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा को धक्का देते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस घटना का ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद IG संजीव शुक्ला ने टीआई तोपसिंह को लाइन अटैच कर दिया है और एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ ने इस घटना के विरोध में आज सामूहिक अवकाश लेकर विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। कनिष्ठ अधिकारी धरने पर बैठ गए हैं। संघ के आह्वान पर तहसीलदारों ने एक दिन का अवकाश ले लिया है। जिससे कामकाज ठप हो गया है। दोपहर 12 बजे सभी तहसीलदार इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं दोपहर 3:30 बजे रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इस विवाद के दौरान नायब तहसीलदार के इंजीनियर भाई ने देर रात कलेक्टर अवनीश शरण को फोन लगाया। इस दौरान उन्होंने थानेदार से भी बात कराई। कलेक्टर के हस्तक्षेप करने के बाद भी थाना प्रभारी तोप सिंह ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और नायब तहसीलदार और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 

दरअसल, 16 नवम्बर की रात बस्तर जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा अपनी मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद देर रात बिलासपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन से वो बाइक पर अपने भाई और पिता के साथ घर जा रहे थे। तभी सरकंडा के अशोक नगर के पास पुलिस की गस्त टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुष्पेन्द्र ने कुछ दूरी पर जाकर अपनी गाड़ी रोकी। इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने सीधे उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और थाने लेकर आये।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts