BREAKING

छत्तीसगढ़

वीर जवानों के शौर्य और पराक्रम का उपहास अस्वीकार्य – डॉ. सलीम राज

रायपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दिए गए विवादित बयान को छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने शर्मनाक बताया है। डॉ. राज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी के बयान को भारत की सेना, बलिदान और देशभक्ति का अपमान करार दिया औ इसे वोटबैंक की राजनीति का शर्मनाक उदाहरण बताया।


डॉ. सलीम राज ने कहा, जब भारतीय सेना सीमा पर अपने प्राण न्यौछावर कर रही है और देश की रक्षा के लिए मोर्चे पर डटी है, तब ममता बनर्जी को यह अभियान सिर्फ ‘सिंदूर का धंधा’ दिख रहा है। यह सोच न सिर्फ संकीर्ण है, बल्कि वीर सैनिकों की शहादत का उपहास भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान न केवल राष्ट्र विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि देश की सुरक्षा को भी कमजोर करते हैं। उन्होंने बनर्जी को चुनौती दी कि वे अपनी टिप्पणी पर माफी मांगें, अन्यथा जनता उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह रहेगा कि जब भारत एकजुट होकर अपने वीर सैनिकों के सम्मान में खड़ा था, तब ममता बनर्जी ने वोटबैंक की राजनीति के लिए सैनिकों के शौर्य का उपहास उड़ाया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts