BREAKING

छत्तीसगढ़

शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियों का विधायक ने लिया जायजा

CG NEWS : बेमेतरा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधायक दीपेश साहू ने कृषि मंडी प्रांगण का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी गैदराम चतुर्वेदी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कामिनी महिलांगे, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

विधायक ने अधिकारियों को मंच, सजावट, अतिथि स्वागत, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की बैठने की व्यवस्था तथा जलपान की सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए

इस मौके पर विधायक दीपेश साहू ने कहा कि “शिक्षक समाज की सच्ची धरोहर हैं। उनका मार्गदर्शन और संस्कार ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। शिक्षक सम्मान समारोह का उद्देश्य गुरुजनों के योगदान को नमन करना और उन्हें सम्मानित करना है।”

इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष युगल देवांगन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गजानंद साहू, पार्षद पंचू साहू, सोसायटी अध्यक्ष दोहाई वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Related Posts