रायपुर । कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के भतीजे एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र निखिल कश्यप का एक भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया। निखिल की असामयिक मृत्यु ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे राजनीतिक व सामाजिक वर्ग को शोकसंतप्त कर दिया है।
मंगलवार को बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल रायपुर स्थित विधायक कॉलोनी स्थित उनके निवास पहुँचे। जहां उन्होंने दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए । शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा निखिल कश्यप का आकस्मिक निधन अत्यंत पीड़ादायक है। इतनी कम उम्र में इस तरह जीवन का अंत बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और कश्यप परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि निखिल कश्यप होनहार युवक थे, जिनमें सामाजिक सक्रियता और नेतृत्व की संभावनाएं स्पष्ट थीं। उनका असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है। युवा ऊर्जा और संभावनाओं से भरे इस होनहार युवक का यूं चले जाना समाज के लिए बड़ी क्षति है।
आपको बता दे कि बुधवार को वन मंत्री केदार कश्यप और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के 24 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। निखिल कश्यप बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे सत्य साईं अस्पताल की तरफ जा रहा था। उसके साथ बाइक पर उसका दोस्त भी था। जानकारी के अनुसार गाड़ी निखिल चला रहा था। तभी तेज गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई।निखिल नीचे गिर गया। सिर फटने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।