CG NEWS : बसना । बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामवासी गिरिधर पटेल की धर्मपत्नी स्व. सजनी पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। विधायक ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने श्री हरि से प्रार्थना की कि स्व. सजनी पटेल को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि ईश्वर की इच्छा के आगे हम सब नतमस्तक हैं। यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन हमें धैर्य और विश्वास बनाए रखना होगा।
विधायक डॉ अग्रवाल ने स्व. सजनी पटेल के पुत्रों को गले लगाकर और उनके सिर पर हाथ रखकर सांत्वना दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस दुःख की घड़ी में आपके साथ हूं। न केवल आज, बल्कि भविष्य में भी आपकी हर परेशानी में मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने क्षेत्र के हर नागरिक के सुख-दुख में सहभागी बनूं। सजनी जी एक सरल, धार्मिक और समाजसेवी महिला थीं। उनका जाना पूरे ग्राम के लिए एक बड़ी क्षति है।