बेमेतरा, बेमेतरा से देवरबीजा मार्ग पर सेवा सहकारी समिति देवरबीजा के पास सड़क हादसे में घायल युवक को तत्काल मदद प्रदान करते हुए विधायक दीपेश साहू के छोटे भाई प्रोफेसर वाई. डी. साहू ने मानवता और दरियादिली का परिचय दिया।
जानकारी के अनुसार, ग्राम परसबोर्ड निवासी दिनेश वर्मा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान प्रो. साहू ने बिना विलंब किए अपने निजी वाहन से घायल को तत्कालजिला हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे एम्स रेफर किया गया।
इस मानवीय पहल से मौके पर मौजूद लोगों ने विधायक साहू के छोटे भाई प्रोफेसर वाई डी साहू की त्वरित मदद और संवेदनशीलता की सराहना की। उनकी इस दरियादिली भरी पहल से न केवल एक घायल युवक की जान बची बल्कि समाज के लिए भी मानवीय उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
विधायक दीपेश साहू के छोटे भाई प्रोफेसर वाई. डी. साहू ने इस मौके पर कहा कि –मानव जीवन सबसे अनमोल है। किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में हर व्यक्ति का पहला कर्तव्य यही होना चाहिए कि वह पीड़ित की मदद के लिए आगे आए। हम सभी को समाज में मानवीय संवेदनाओं को सर्वोपरि रखते हुए जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।