BREAKING

छत्तीसगढ़

विधायक दीपेश साहू अपने जन्मदिन पर 25 लाख रूपये के लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

बेमेतरा। बसंत पंचमी के पावन अवसर एवं बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के जन्मदिवस के शुभ संयोग पर नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 विद्या नगर (अनुसूचित जाति मोहल्ला) में ₹25 लाख की लागत से निर्मित नव सामुदायिक भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम में माननीय विधायक श्री दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ने किया l

लोकार्पण अवसर पर अपने संबोधन में विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा कि “यह सामुदायिक भवन केवल ईंट-सीमेंट की संरचना नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सहभागिता और समावेशी विकास का सशक्त माध्यम है। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना ही सच्चा विकास है।” उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और नगर पालिका द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएँ पहुँचाना है।
जन्मदिवस के अवसर पर विधायक श्री साहू द्वारा स्कूली बच्चों को कॉपी, पेन एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने शिक्षा को जीवन का सबसे मजबूत आधार बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर बच्चों की मुस्कान और उत्साह ने कार्यक्रम को आत्मीय बना दिया।
कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों द्वारा केक काटकर विधायक श्री दीपेश साहू का जन्मदिन भी स्नेहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि “जनता का प्रेम, विश्वास और अपनत्व ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। जन्मदिवस पर मिले इस स्नेह के लिए मैं समस्त वार्डवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”

इस अवसर पर वार्ड नंबर 02 के पार्षद रीता पाण्डेय, नीतू कोठारी, सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री गिरवर टोंड्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी समाज के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, नगरवासी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्द, उत्साह और सामाजिक एकजुटता के वातावरण में संपन्न हुआ।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts