CG NEWS : बेमेतरा | छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बेमेतरा आगमन पर स्थानीय हेलीपैड में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने आत्मीयता व गरिमा के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय इसके बाद भविष्य सृष्टि उद्योग प्रा. लि. कठिया में आयोजित छत्तीसगढ़ बांस तीर्थ संकल्पना सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के पूर्व हेलीपैड पर विधायक साहू ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रदेश हित में उनके नेतृत्व और जनकल्याणकारी पहल का स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने मुख्यमंत्री साय के साथ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, आगामी परियोजनाओं और जनहितकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक साहू ने क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों को लेकर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में बेमेतरा विधानसभा निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ गाँव-गाँव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, यही हमारी प्राथमिकता है। हम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं।”विधायक साहू ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में बेमेतरा विधानसभा में विकास की गति और तेज होगी तथा जनता को और अधिक सुदृढ़ सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।










