BREAKING

छत्तीसगढ़

मकर संक्रांति स्नान मेला में विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल_Newsxpress

CG Khabar : बेमेतरा। कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरी (रामचूवा) में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित मकर संक्रांति स्नान मेला में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने नर्मदा मइया की पावन धारा में स्नान-पूजन कर तथा श्रीराम–जानकी मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि
“मकर संक्रांति जैसे पर्व हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। नर्मदा मइया की यह पावन भूमि केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना का भी केंद्र है। ऐसी परंपराएँ हमारी पहचान को सशक्त बनाती हैं और समाज को एक सूत्र में बांधती हैं।” उन्होंने कहा कि जैतपुरी (रामचूवा) क्षेत्र की आध्यात्मिक ऊर्जा मन को शांति और सकारात्मकता से भर देती है। मकर संक्रांति का पर्व नई ऊर्जा, नव संकल्प और भाईचारे का संदेश देता है। विधायक साहू ने इस अवसर पर आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने विधायक दीपेश साहू का आत्मीय स्वागत किया।
अंत में विधायक साहू ने सभी क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ देते हुए कामना की कि
“नर्मदा मइया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और प्रदेश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर हो।”

इस दौरान धर्मलाल साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज,उपाध्यक्ष कौशल साहू महामंत्री खिलेश्वर साहू पतिराम साहू मनीराम साहू लोकचंद साहू कृष्णा साहू मिलूराम साहू गुलाब साहू पिंटू नरेश साहू राजेश साहू शालिकराम सावधान श्याम साहू योग साहू रज्जू साहू शत्रुघ्न साहू राजेश पटेल दिनेश साहू परमेश्वर साहू सहित साहू समाज के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता क्षेत्र वासी और श्रद्धालुगण उपस्थित रहे l

Related Posts