BREAKING

छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री निवास पर प्रधानमंत्री मोदी का 123वां ‘मन की बात’ सुने विधायक अनुज

आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 123वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम मे शामिल हुए धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा| इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ‘मन की बात’ हम सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा और असीम ऊर्जा प्रदान करता है।हम सब मिलकर प्रधानमंत्री जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।प्रधानमंत्री कि बातों ने फिर एक बार राष्ट्र निर्माण संकल्प को और मज़बूत किया।हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं इस पल का हिस्सा बनकर। प्रधानमंत्री जी ने योग दिवस, अमरनाथ यात्रा, पर्यावरण संरक्षण और आपातकाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। विशेषकर महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित पारंपरिक एवं हस्तशिल्प उत्पादों की सराहना करते हुए उन्होंने जनमानस को ‘वोकल फॉर लोकल’ बनने का संदेश दिया।


आज मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी कैलाशनंद गिरि जी महाराज, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा, राजेश मूणत रामु एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थित रहे|

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts