BREAKING

छत्तीसगढ़

विधायक अनुज ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री साय व उप मुख्यमंत्री साव को दी बधाई

cgnews; आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया। जिसमे राज्य के तीन शहरों ने अलग-अलग श्रेणियों में टॉप-3 में जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है जिसमें प्रथम स्थान पर नगर पंचायत बिल्हा को 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है और दूसरे स्थान पर बिलासपुर ने तीन लाख से दस लाख जनसंख्या श्रेणी में देश का दूसरा सबसे साफ शहर बनने का गौरव प्राप्त किया वहीं कुम्हारी को 20 से 50 हजार की आबादी वाले शहरों में तीसरा स्थान मिला है।

इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर देशभर में झंडा गाड़ दिया है,छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि जनभागीदारी और प्रशासनिक प्रतिबद्धता से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।यह सम्मान पूरे प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात हैं मैं माननीय मुख्यमंत्री जी व अपने कुशल नेतृत्व से नगरीय निकाय के आयाम गढ़ते उप-मुख्यमंत्री (भारसाधक मंत्री- नगरीय प्रशासन विभाग) अरुण साव और समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts