आज पूर्वी हिस्से जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी। वही मौसम विभाग ने बुधवार से अगले 4 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग में बुधवार के लिए अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार नर्मदापुरम पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला कान्हा, अनुपपुर अमरकंटक, शहडोल, सीधी और सिंगरौली में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही सीहोर, रायसेन भीमबेटका में बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। हरदा, बैतूल, पांढुर्णा पेंच, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया बांधवगढ़, कटनी, रीवा, मऊगंज, मैहर और सतना में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।