Raipur ; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार राज्य आपदा संकट मोचन बल अग्नि शमन छ०ग० व थाना सरस्वती नगर पुलिस के द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी और नालंदा परिसर रायपुर में सेंट्रल लाइब्रेरी और नालंदा परिसर के लगभग दो सौ छात्र एवं छात्राओं को फायर सेफ्टी का लाइव प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को फायर होने की स्थिति मंे सुरक्षित बाहर निकालने व लाइब्रेरी में मौजूद फायर एक्जुकेशन को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।
छात्र-छात्राओं को दिया गया फायर सेफ्टी का लाइव प्रशिक्षण
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
-ADS-










