Madhya Pradesh – मोटरसाइकिल सेगमेंट में लोगों की पसंद होती है कि सस्ती और बेहतर माइलेज देने वाली बाइक को खरीदा जाए. तो चलिए ऐसी बाइक्स के बारे में जानते हैं, जिनकी कीमत भारतीय बाजार में सबसे कम है.
भारतीय बाजार में कई कंपनियां अपने models मॉडल्स बेच रही हैं. वहीं लोग अपने रेगुलर कामों में भी मोटरसाइकिल का यूज करते हैं. बाइक्स लोगों के हर दिन के काम को आसान बना देती हैं. वहीं बाइक खरीदते समय लोग उसके फीचर्स और माइलेज के साथ ही उसकी कीमत के बारे में भी जानना चाहते हैं
heroHF 100
हीरो HF 100 में 97.2 cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन लगा होता है, जिससे 5.9 kW की पावर मिलती है और 8.05 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक की टॉप-स्पीड 90 kmph है. ये बाइक 9.1 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ आती है. हीरो की ये बाइक 70 kmpl का माइलेज देती है. हीरो HF 100 की एक्स-शोरूम प्राइस 59,018 रुपये से शुरू है.
TVS sport
टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 cc, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन लगा है, जिससे 8.30 bhp की पावर मिलती है और 8.7 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. ये बाइक 90 kmph की टॉप-स्पीड देती है. इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10.0 लीटर है. टीवीएस की ये बाइक 85 kmpl का माइलेज देती है. इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम प्राइस 59,881 रुपये से शुरू है.
Bajaj platina 100
बजाज प्लेटिना 100 में 102 cc, 4-स्ट्रोक, DTS-i इंजन लगा है, जिससे 7.9 bhp की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक की टॉप-स्पीड 95 kmph है. इस बाइक में 11 लीटर फ्यूल को भरा जा सकता है. ये बाइक 75 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 67,808 रुपये है. अलग-अलग क्षेत्र के मुताबिक इस बाइक की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है.
hero’ splendor puls
हीरो स्पलेंडर प्लस में 97.2 cc, 4-स्ट्रोक, OHC, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जिससे 5.9 kW की पावर मिलती है और 8.05 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है. हीरो स्पलेंडर प्लस 80.60 kmpl का माइलेज देती है. वहीं इस बाइक की टॉप-स्पीड 87 kmph है. हीरो की इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 75,441 रुपये से शुरू है.