Dhamtari Khabar | कुरूद विधानसभा के ग्राम करेलीबड़ी (34.58 एकड़) एवं भालूझूलन (27.17 एकड़) में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होने जा रही है।यह ऐतिहासिक उपलब्धि क्षेत्र को निरंतर विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाले जननायक एवं विकासपुरुष, माननीय विधायक अजय चंद्राकर जी के अथक प्रयासों का परिणाम है।यह परियोजना केवल औद्योगिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि हरित और टिकाऊ विकास का एक अद्वितीय मॉडल बनेगी। इसमें विशेष रूप से महिलाओं की कुशल श्रम-भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जो मातृशक्ति को आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से –
❇️सैकड़ों युवाओं और ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।
❇️गांव में ही रहकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
❇️उद्यमिता एवं निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
❇️कुरूद विधानसभा प्रदेश के औद्योगिक हब के रूप में नई पहचान बनाएगी।
यह परियोजना न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगी, बल्कि कुरूद विधानसभा पूरे प्रदेश में ” नवीन उत्पादों और रोजगार सृजन की दिशा में आगे बढ़ने वाला क्षेत्र साबित होगा।
ग्रामीणजनों को गांव में औद्योगिक क्षेत्र बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं साथ ही ग्रामवासियों के जीवन में खुशियां भारी सौगात देने के लिए जनहितैषी, लोकप्रिय विधायक माननीय श्री अजय चंद्राकर जी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद