BREAKING

खेल जगत

बनारस मे हुआ कराटे प्रतियोगिता; छत्तीसगढ़ के होनहार खिलाड़ियों ने मारी बाजी

मेघा तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर ,छत्तीसगढ़ तीन दिवसीय ऑल इंडिया ओपन कराते चैम्पियनशिप बनारस भारत ट्रॉफी एवम् वीरांगना ०२ के नाम सेबनारस में दिसंबर से 22 दिसंबर तक आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता मे कोच हर्षा साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की छह खिलाड़ियों ने भाग लिया था एवं छत्तीसगढ़ के लिए सबसे पहला गोल्ड मेडल हर्षित देवांगन ने काता इवेंट में लिया प्रतिमा कुमार ने भी महिला वर्ग काता में प्रथम स्थान प्राप्त किया कराटे के दूसरे इवेंट कुमिते (फाइट ) में माही किशन साहू -ब्रोंज मेडल
ओमकार जलछत्री – गोल्ड मेडल
हर्षित देवांगन – सिल्वर मेडल
शेख नायब रहमान – गोल्ड मेडल
अनुज छेदिया-गोल्ड मेडल प्रतिमा कुमार-ब्रोंज मेडल


कोच हर्षा साहू ने बताया कि बच्चों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा कराते इंडिया ऑरगनाइज़ेशन के अध्यक्ष हंशी भरत शर्मा के हाँथो मेडल प्रदान किया गया सभी बच्चों को छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय तिवारी सर एवं बी बरमैया नायडू द्वारा शुभकामना दी गई और आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने के टिप्स दिए गए

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts