BREAKING

छत्तीसगढ़

जेके लक्ष्मी सीमेंट द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रमिकों को दिया पुरस्कार

CG NEWS; जेके लक्ष्मी सीमेंट अहिवारा में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहणकर कर श्रमिकों को पुरस्कार वितरण कर मनाया गया,,, कार्यक्रम की शुरुआत में संयंत्र प्रमुख राजपाल सिंह शेखावत ने ध्वजारोहण कर संयंत्र में कार्यरत कर्मचारी एवं कामगारों को संबोधित कर जेके लक्ष्मी सीमेंट के चेयरपर्सन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विनीता सिंघानिया जी का संदेश एवं शुभकामनाएं सभी को दी एवं देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए अपने संबोधन में नमन किया साथी साथ देश एवं प्रदेश के उन्नति के साथ-साथ संयंत्र के उन्नति के लिए सभी को मिलकर ईमानदारी से कार्य करते रहने की बात कही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयंत्र प्रमुख राजपाल सिंह शेखावत ने उत्कृष्ट कार्य करने पर विभिन्न विभाग के श्रमिकों , सिक्योरिटी विभाग के जवानों, एवं वाहन चालकों का पुरस्कार देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में सिक्योरिटी विभाग के जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार की कर्तव्य का प्रदर्शन किया गया साथ ही साथ उपस्थित कर्मचारी लेडिस क्लब के सदस्य एवं श्रमिकों ने सिक्योरिटी विभाग द्वारा प्रस्तुत परेड का भी आनंद लिया। कार्यक्रम में सभी को मिठाई वितरित की गई एवं कर्मचारी और लेडिस क्लब के सदस्य द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयंत्र प्रमुख राजपाल सिंह शेखावत, वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय सूद, मानव संसाधन विभाग के मनीष तिवारी , सिक्योरिटी विभाग के संतोष कुमार लंका,सहित सभी विभाग प्रमुख कर्मचारी , श्रमिक , महिलाएं एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts