BREAKING

CG Crime

शराब पीने के नाम पर पैसा की मांग करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 09/08/2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 08/08/2025 को रात्रि लगभग 11:30 बजे अपने ढाबा को बंद कर मोटर सायकल में अपने घर जा रहा था। ग्राम सारागांव सुर्यदेव ढाबा में काम करने वाले मिस्त्री जनक राम सतनामी को अपने ढाबा में काम करने के लिये 5000/-₹ एडवांस देने के लिये रूका, उसी समय जीवन मंडावी वहां पर आ गया और कल राखी त्यौहार है

दारू पीने के लिये 1000/-₹ दो कहने लगा जिस पर प्रार्थी मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर प्रार्थी की चोट पहुंचाया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायमकर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के प्रार्थी को मारपीट से आयी चोटो का सीएचसी खरोरा में मुलाहिजा कराया गया, डॉक्टर द्वारा उचित ईलाज हेतु रिफर किया गया, घटनास्थल निरीक्षण कर साक्षीयो का कथन लेख किया गया है। आरोपी जीवन मंडावी का पता तलाश किया गया जो जामा तलाशी के दौरान अपने पास अवैध रूप से बटनदार धारदार चाकू रखना पाये जाने से जप्ती कर धारा 25 आर्म्स एक्ट जोड़ी गयी आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:-


जीवन पिता डंडीराम मंडावी उम्र 23 साल साकिन निलजा थाना खरोरा जिला रायपुर

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts