BREAKING

छत्तीसगढ़

मंदिर हसौद चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक 13 से पार्षद प्रत्याशी निर्दलीय सुरेश यादव को मिली प्रचंड जीत

छत्तीसगढ़ नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद चन्द्रशेखर वार्ड क्रमांक 13 से सुरेश यादव सरल सहज संघर्षशील स्वच्छ छवि के जमीनी युवा पार्षद प्रत्याशी निर्दलीय सुरेश यादव को मिली प्रचंड जीत वही प्रत्याशी ने जीत पर जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत केवल एक चुनावी जीत नहीं बल्कि जनता के भरोसे और आशीर्वाद की विजय है सुरेश यादव ने कार्यकर्ताओं को भी बधाई देते हुए कहा कि यह जीत हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत हासिल करते हुए मातृभूमि को दंडवत प्रणाम किया और कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि बिना भेदभाव सभी से मिलजुल कर विकास कार्य किया जाएगा

सूरज पाटले डोमार धिवर मनोज वर्मा उपेंद्र डार्सेना संजय साहू महेश यादव विकास लकी विवेक गौरव यादव नीरज द्वारका धिवर राजू अजय वर्मा सुशील चंदन शर्मा सुरेश पांडेय उपस्थित थे

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts