BREAKING

छत्तीसगढ़

राजधानी में आयोजित सतनामी समाज की बैठक में मिनीमाता स्मृति दिवस व प्रतिभा सम्मान की बनी रूपरेखा

रायपुर/छ.ग. की प्रथम महिला सांसद व गुरुमाता स्व. मिनीमाता जी की 53 वीं. पुण्यतिथि 11 अगस्त को “स्मृति दिवस” के रूप में मनाई जाएगी, इसी दिन सतनामी समाज के प्रतिभावान बच्चों तथा उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा यह निर्णय रविवार को न्यू राजेंद्रनगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में आयोजित सतनामी समाज की बैठक में लिया गया।


प्रवक्ता चेतन चंदेल ने तय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की राजधानी में मुख्य आयोजन 11 अगस्त को “वृंदावन हाल” में आयोजित किया जाएगा जहां माताजी की अनुकरणीय कार्यों को यादकर उनकी स्मृति में मंगल भजन व संगोष्ठी के साथ ही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं/12वीं बोर्ड के प्रतिभावान बच्चों, उत्कृष्ट महिलाओं तथा समाज के निर्वाचित शहरी व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके पूर्व समाजजन पंडरी पुराना बस स्टैंड स्थित मिनीमाता जी की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेंगे ।

आज की बैठक में संरक्षक शकुन डहरिया, अध्यक्ष के.पी. खण्डे, महासचिव डॉ.जे.आर. सोनी,डी.एस. पात्रे, चेतन चंदेल, सुंदरलाल जोगी, चंपादेवी गेंदले, जी.आर. बाघमारे ,कपिल नारायण भारद्वाज, आर.के.गेदलें, खेदु बंजारे, आर.के. पाटले, पं. अंजोरदास बंजारे, कृपाराम चतुर्वेदी, लाला पुरेना, घासीदास कोसले, संतोष महिलांग, अरुण मंडल, तुलाराम टंडन, गुलाब महिलांग, सुखदास बंजारे, रमेश चंदेल,सी.एल. रात्रे, पप्पू बघेल, श्रीमती आशा पात्रे, संगीता पाटले, गोंदा बारले, ममता कुर्रे, सुमन घृतलहरे, सरस्वती राघव, शुभांजली गायकवाड, रागनी, डॉ. चंद्रशेखर खरे, संतोष डहरिया, डीडी. भारती, नरेंद्र कुर्रे, जगजीवन जांगड़े, कृष्णा डहरिया, ईश्वर कुर्रे, रामचंद्र सोनवानी, मनीष मांडले, पुनीत सोनवानी, मोतीलाल टंडन सहित अनेकों लोग उपस्थित थे ।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts