BREAKING

छत्तीसगढ़

सुरता कार्यक्रम में सतनामी समाज के लोगों ने स्व. मंडल को पुष्पांजली अर्पित कर दी आदरांजली

CG NEWS | रायपुर विकास प्राधिकरण व म.प्र. राज्य परिवहन निगम के पूर्व अध्यक्ष रहे सतलोकी नरसिंह मंडल की 13 वीं. पुण्यतिथि पर शनिवार को न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में *सुरता कार्यक्रम” आयोजित किया गया जहां सतनामी समाज के लोगों ने सांस्कृतिक भवन प्रांगण में स्थापित स्व.मंडल जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी आदरांजली दी।
प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि समाज के लोगों ने अपने लौह पुरुष के अधूरे सामाजिक उत्थान के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हुए उनके अनुकरणीय कार्यों को याद कर उन्हें नमन किया।
‌‌ इस अवसर पर छ.ग.राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के.पी. खण्डे ने कहा कि प्रतिमा उनकी स्थापित होती है जो आदर्श व पूजनीय होते हैं उनमें से एक स्व. मंडल जी थे जिन्होंने जीवन पर वैवाहिक बंधन से दूर रहते हुए समाज सेवा को अपना लक्ष्य मानकर संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया ,उनकी सादगी पूर्ण जीवन शैली व त्याग सदैव प्रासंगिक रहेंगे ।


पूर्व न्यायाधीश एम.डी. माहिलकर ने कहा कि आज समाज स्व. मंडल जी के पदचिन्हों पर चलकर आगे बढ़ रहा है।शहर विकास में भी उनका बड़ा योगदान रहा जब-जब लोगों की निगाहें नगर घड़ी पर पड़ेगी तब -तब उनकी बरबस याद आते रहेगी।
सुरता कार्यक्रम को डी.एस.पात्रे, सुंदरलाल जोगी, चंपादेवी गेंदले, सुंदर‌ लहरे, बंशीलाल कुर्रे,जी.आर. बाघमारे,खेदु बंजारे , अरुण मंडल,प्रो.डी.एन.खुटे, एवं डॉ. कल्याण रवि ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर आर.के. गेंदले, के.एन. भारद्वाज, के.एल. रवि, चेतन चंदेल, डॉ. राम मनोहर कुर्रे, पं. अंजोरदास बंजारे, कृपाराम चतुर्वेदी, लाला पुरेना, प्रकाश बंदे, मानसिंह गिलहरे, घासीदास कोसले, रघुनाथ भारद्वाज, सुखनंदन बंजारे, तुलाराम टंडन, सूखदास बंजारे, आसाराम लहरे ,बाबा डहरिया, प्रेम बघेल, डीडी. भारती, नंदकुमार कोसले, मोहनलाल डहरिया, डॉ. चंद्रशेखर खरे, दर्शन मिरी, हीरालाल सायसेरा, नरेंद्र कुर्रे, साधुराम अनंत ,सीडी जांगड़े, सुरेश पुरेना,सी.आर. जांगड़े, नीलेश अनंत, मोतीलाल टंडन, राजेश पुरेना, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज, संगीता बाल किशोर, कमल कुर्रे सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts