गर्मी के मौसम में तापमान ज्यादा होने की वजह से एक्सरसाइज और डाइट पूरी तरह से प्रभावित हो जाती है. गर्मियों का मौसम लगभग आ चुका है. ऐसे में लोगों को अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करने की जरूरत है. खासकर जो लोग अपने फैट को बर्न करना चाहते हैं,उन्हें ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है.
एक्सरसाइज के साथ-साथ अपनी डाइट में कुछ हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं. यह कम कैलोरी वाली होने के चलते फैट बर्निंग प्रोसेस में काफी फायदा पहुंचाएंगी. आइए जानते हैं कि गर्मियों में किन चीजों को डाइट में शामिल करें.
ताजे फल और सब्जियां
गर्मियों के दौरान अपनी डाइट में तरबूज को शामिल करें.यह फल में 90% पानी होता है. इसमें बहुत कम कैलोरी होती है. यह शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ पेट को भरा हुआ महसूस कराता है. इसके अलावा, आप खीरे को सलाद में शामिल कर सकते हैं.संतरा, नींबू और अमरूद जैसे फल विटामिन C से भरपूर होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं. यह फैट को भी कम करने में मदद करते हैं.
दही है हेल्दी
दही में प्रोटीन और कैल्शियम जैसी चीजें भरपूर पाई जाती हैं. यह डाइजेशन, हड्डियों, दांत और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. ये बढ़ते वजन को रोकने में काफी फायदेमंद होता है. दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं,जो मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने में मदद करता है.
हर्बल ड्रिंक्स
ग्रीन टी जैसी हर्बल ड्रिंक्स में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं. अगर फैट बर्न करना चाहते हैं तो इसे दिन में 2-3 बार पिएं,इसके अलावा पुदीना, अदरक और नींबू वाली चाय भी फैट बर्न करने में मदद करती है.