मेघा तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर(छत्तीसगढ़) पीड़िता का विवाह जबलपुर निवासी पंकज कुमार विश्वकर्मा से ढाई वर्ष पूर्व हिन्दु रीति-रिवाज से हुआ था और दोनो रायपुर के मोवा इलाके मे रहते है l दोनो का दो साल का मासूम बच्चा भी है . कुछ समय बाद पीड़िता को पता लगा की पंकज ने उसके साथ धोखे से शादी की है l वो पहले से ही शादी शुदा है,और उसका दो साल का एक बच्चा भी है छानबीन करने पर पता लगा की पंकज ने पीड़िता की मासी की लड़की से भी तीसरी शादी कर रखी है l आरोपी कई बार पीड़िता व बच्चे को जान से मारने की कोशिश कर चुका है व हिन्दु रीति-रिवाज का मजाक बना कर वह अपनी हवस पूरी करने के लिए दूसरी युवतियो का जीवन खराब कर रहा है ।

आए दिन पंकज पीड़िता से मारपीट एवं जानलेवा हमला करता रहता है l इन हालात से परेशान होकर पीड़िता ने समाज सेविका मेघा तिवारी से मदद की गुहार लगाई है जिसके बाद मेघा तिवारी ने पुलिस प्रसाशन की मदद लेते हुए महिला थाना एवं मोवा थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिस पर मोवा थानाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । एसी दिल दहला देने वाली घटना को देखकर महिलाओ के लिए बनाए गए कानून सिर्फ खानापूर्ति मात्र जान पड़ते है। पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद पता नही अब कब तक पिडिता के आंसू और दर्द उच्च अधिकारियों तक पहुचेंगे और कितनी जल्द अरोपी सलाखों के पीछे पहुचेगा ये देखने वाली बात है।