BREAKING

छत्तीसगढ़

नया बस स्टैंड में आए दिन गुंडागर्दी; पुलिस से ज्य़ादा ताकतवर शहर का गुंडा, दुपहिया वाहनों को बनाया निशाना… बस यात्रीयो से कर रहे छेड़छाड़

रायपुर । राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड में आए दिन हो रही गुंडागर्दी पुलिस से ज्य़ादा ताकतवर शहर का गुंडा हो गया है बता दे की देर रात तो हद ही हो गई जब भगवान भरोसे चल रहे बिना सुरक्षा के चल रहे बस स्टैंड में असासाजिक तत्वों ने बसों पर कहर बरपाते हुए 50 दुपहिया वाहनों में तोडफ़ोड़ कर पुलिस को चुनौती दी है। असामाजिक तत्व पहले भी लूट, छिनताई ,उठछागिरी , छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे चुके है। वही पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं तो गुंड़ों के औऱ हौसले बुलंद होने का नजारा दुपहिया वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दियाखा.। अब पुलिस नीद से जागकर सुबह चाय पीने बसस्टैंड पहुंची तो पता चला कि रात में 40-50 दुपहिया वाहनों में गुंड़ों में बसों में फोडफ़ोड़ अपनी ताकत की प्रदर्शन किया.। पुलिस तो पुलिस है जो साहब कहते वहीं करती है।

बता दे की आधी रात कुछ युवकों ने 50 से अधिक बाइकों को नुकसान पहुंचाया जो ट्रैवल्स कर्मचािरयों के थे। भाटागांव बस स्टैंड में गुंडागर्दी, दुकान से बाहर खींचकर होटल मालिक की डंडे से पिटाई भाठागांव बस स्टैंड असामाजिक तत्वों के जद में बस टर्मिनल में अवैध बुकिंग एजेंट, हॉकर, जुआरी और नशेडिय़ों का कब्जा यात्री हो रहे गुंडागर्दी के शिकार, यातायात महासंघ ने गृहमंत्री से की शिकायत

वही छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य की जनता के हितार्थ राजधानी रायपुर में नया बस टर्मिनल भाटागांव, रायपुर की स्थापना लगभग दो साल हो गए, लेकिन वर्तमान में बस टर्मिनल में अवैध रूप से बुकिंग एजेंटों, हॉकरों, असामाजिक तत्वों और नशेडिय़ों का कब्जा मुक्त नहीं हो सका । यातायात महासंघ ने कहा कि बस टर्मिनल में पुलिस चौकी समुचित रूप से उपलब्ध नहीं है. आये दिन आम बस यात्री और आम जनता गुंडागर्दी का शिकार हो रहे हैं. आम यात्रियों से अत्यधिक राशि किराये के रूप में ले जाती है. यात्रियों को उनके गंतव्य तक नहीं पहुंचाया जाता है, जबकि पूरा किराया वसूल कर लिया जाता है, जो की किराये से डेढ़ गुना अधिक होता है।

रायपुर । भाटागांव बस स्टैंड में लडक़ों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जिसमें चार-पांच लडक़े बस स्टैंड के भीतर एक होटल मालिक के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान एक युवक डंडे से दुकान मालिक को पीटते नजर आ रहा है। फिलहाल इस मामले में फिलहाल टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। आरोपी बस स्टैंड में घूमने वाले बदमाश हैं। आरोपी बसों में सवारी और होटल में खाने-पीने के लिए बाहर से आने वाले लोगों पर जबरदस्ती दबाव बनाते हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत पहले भी पुलिस थाने में की गई उसके बावजूद एक्शन नहीं हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लडक़े एक होटल मालिक को दुकान से बाहर निकाल कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। वे उसे जमीन में पटककर लात-घुसे से मार रहे हैं। इस दौरान एक युवक डंडे से दुकान मालिक को पीटते नजर आ रहा है। फिलहाल इस मामले में टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना नहीं है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts