रायपुर – हिंदी मासिक पत्रिका धरोहर हमारे गौरव के प्रधान संपादक एवं शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ मन्नूलाल चेलक को नव वर्ष मिलन समारोह में अनुसूचित जाति आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के पी खांडे एवं फिल्म निर्माता व गुरु घासीदास शोध पीठ रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ जे आर सोनी के द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षा, साहित्य,समाज सेवा में उल्लेखनीय अवदान के लिए डॉ मन्नूलाल चेलक को साल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन न्यू राजेन्द्र नगर में आयोजित गरिमामय समारोह में अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में नई जागृति लाने के लिए प्रशंसा करते हुए सम्मानित किए। इस अवसर पर सुंदर लाल जोगी,चेतन चंदेल,पं अंजोर दास बंजारे, घासीदास कोसले, प्रकाश बांधे, लालाराम लहरे, कृपा राम, संतोष कुमार, कुंवर अमृतांशु मुन्ना चेलक सहित प्रमुख जनों ने बधाई और शुभकामनाएं दिए हैं।