BREAKING

लाइफ स्टाइल

Hair Fall Solution: सर्दीयो के मौसम में हेयर फॉल से हैं परेशान तो एलोवेरा के साथ करें इन चीजों का इस्तेमाल, घर पर ही बन जाएगा हेयर मास्क

महिलाएं सर्दीयो के मौसम में अपने बालो से ज्यादा चेहरे, हाथ और पैर की स्किन केयर तो खूब करती हैं। लेकिन अपने बालों की तरफ अकसर ध्यान नहीं देती हैं। जिस कारण उनके बालों का ओवरऑल लुक खराब हो जाता है। बाल फ्रिजी हो जाते हैं, डैमेज होने लगते हैं या उनमें रूखापन आने लगता है। अगर ज्यादा समय तक बालों की केयर को इग्नोर किया जाए तो वे हमेशा के लिए अपनी चमक खो सकते हैं, कमजोर हो सकते हैं जानिए, कुछ टिप्स, जिससे आप घर पर आसानी से हेयर डिटॉक्स कर सकती हैं। न ही सैलून जाने की जरूरत होगी आप अपने हेयर डिटॉक्स आसानी से घर पर कर सकती हैं। इससे बालों की गंदगी रिमूव होगी, साथ ही उनकी चमक भी बढ़ेगी। तो चलिए जनते है

एलोवेरा जैल:

सर्दी के मौसम में बालों को डिटॉक्स करने के लिए आप एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा, स्किन के साथ ही बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा में विटामिन ए और विटामिन ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बालों को शाइनी बनाते हैं। साथ ही यह बालों को मजबूत भी बनाता है। हेयर डिटॉक्स के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा जैल को बालों के साथ ही अपने सिर के स्कैल्प पर भी लगाएं और अच्छे से मालिश करें। एक घंटे बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें। इसके बाद बालों पर कंडीशनर अप्लाई करें।

खीरा-नीबू का करें यूज:

खीरा और नीबू हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है। खीरा और नीबू का इस्तेमाल अकसर बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए किया जाता है। आप अपने बालों को डिटॉक्स करने के लिए भी खीरा और नीबू का यूज कर सकती हैं। इसके लिए आप खीरे को कद्दूकस कर लें। अब इसमें नीबू का रस डालें और फिर इसे शैंपू की तरह बालों पर अप्लाई करें। खीरा और नीबू बालों और स्कैल्प की गंदगी को हटाने में मदद करते हैं। साथ ही डैंड्रफ से छुटकारा भी दिलाते हैं। खीरा बालों को नमी भी प्रदान करता है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts