BREAKING

छत्तीसगढ़

गुरु खुशवंत साहेब के प्रयासों से क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांगों को मिली राहत

CG NEWS | आरंग | मंदिर हसौद/खरोरा/रायपुर–आरंग विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (कैबिनेट दर्जा) गुरु खुशवंत साहेब जी के सतत जनसंपर्क, जनभागीदारी और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध प्रयासों का प्रतिफल अब धरातल पर परिलक्षित हो रहा है। राज्य सरकार द्वारा आरंग विधानसभा अंतर्गत ₹150 लाख की लागत से कुल 14 से अधिक विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
स्वीकृत कार्यों में प्रमुख रूप से पुल-पुलिया तथा स्टाप डेम निर्माण शामिल हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाने, बाढ़ व जलभराव की समस्याओं से राहत दिलाने तथा कृषि कार्यों हेतु जल संरक्षण को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होंगे।

स्वीकृत कार्यों की संक्षिप्त सूची इस प्रकार है: भण्डारपुरी स्टेडियम रोड के पास पुलिया निर्माण 10.00,भण्डारपुरी बरेझा रोड के पास नाला में पुलिया 10.00 ,अमेठी स्कूल के पास पुलिया निर्माण 10.00, अमेठी आश्रित ग्राम गुदगुदा शीतला मंदिर के पास पुल 8.00, चोरभट्टी बजारी बड़े नाला में स्टाफ डेम कार्य 15.00, चोरभट्टी से संकरी मार्ग पर पुल-पुलिया 7.00, अमसेना मरीखार में पुल-पुलिया निर्माण 10.00,चपरीद परसाही नाला में पुल-पुलिया निर्माण 15.00, घोवभट्टी अमसेना रास्ता में पुल-पुलिया 10.00, घोवभट्टी पिरदा रास्ता में पुल-पुलिया 10.00,पारागांव बड़े सरारी में स्टॉप डेम 15.00, नारा में मनोज जी के घर के पास पुल-पुलिया 10.00, चकवे में धनुष साहू के खेत के पास स्टॉप डेम 10.00, संडी से जरौद नाला के मध्य स्टॉप डेम 10.00 की स्वीकृति हुई है।

विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति हेतु छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया है।
गुरु साहेब जी ने कहा – ये सभी कार्य हमारे क्षेत्रवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े हैं। इन कार्यों से जहां ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी, वहीं वर्षा जल का संरक्षण भी संभव होगा, जो आने वाले समय में खेती-किसानी एवं भूजल स्तर के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
यह स्वीकृति आरंग विधानसभा को आत्मनिर्भरता, समावेशी विकास और टिकाऊ अधोसंरचना की दिशा में एक सशक्त कदम है। विधायक गुरु साहेब जी ने कहा कि वे आगे भी इसी तरह जनहित के विकास कार्यों को स्वीकृति दिलाने के लिए कृतसंकल्पित हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts