BREAKING

छत्तीसगढ़

भूजल विशेषज्ञ ने महाराजबंध तालाब के पानी को बताया उपयोग योग्य नहीं, छठे दिन भी जारी रहा ग्रीन आर्मी का सफाई अभियान

रायपुर। ऐतिहासिक महाराजबंध तालाब को बचाने ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ का सफाई अभियान छठे दिन भी निरंतर जारी रहा। तालाब के जलक्षेत्र एवं किनारों से प्लास्टिक, पॉलीथिन, विसर्जन सामग्री और गाद हटाकर सफाई कार्य किया गया।

अभियान के दौरान भूजल विशेषज्ञ श्री पाणिग्रही द्वारा तालाब के पानी का नमूना जांच हेतु लिया गया। प्रारंभिक निरीक्षण में उन्होंने बताया कि तालाब के पानी में मछलियों के मरने के संकेत मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वर्तमान स्थिति में यह पानी उपयोग योग्य नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि पानी की शासकीय प्रयोगशाला में विधिवत जांच कराई जाएगी तथा जांच रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय सहित राज्य शासन एवं संबंधित प्रशासनिक विभागों को प्रस्तुत की जाएगी।

छठे दिन नगर निगम डिप्टी कमिश्नर श्री विनोद पांडे, जोन-6 कमिश्नर श्री हितेंद्र यादव, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड के पार्षद श्री अम्बर अग्रवाल एवं महामाया मंदिर वार्ड के पार्षद श्री नायक स्थल पर पहुँचे और सफाई कार्यों का अवलोकन किया।

प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने कहा कि महाराजबंध तालाब की वर्तमान स्थिति अब पर्यावरण और जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर विषय बन चुकी है। समय रहते ठोस और स्थायी कदम उठाया जाना आवश्यक है, ताकि इस ऐतिहासिक तालाब को भविष्य में सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रीन आर्मी जनसहयोग से यह अभियान चला रही है और प्रशासनिक मार्गदर्शन व संसाधनों की उपलब्धता से कार्य और अधिक प्रभावी हो सकता है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने कहा कि भूजल विशेषज्ञ की प्रारंभिक रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि तालाब संरक्षण अब टाला नहीं जा सकता। शासकीय लैब से आने वाली जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्रीन आर्मी आगे की रणनीति तैयार करेगी और शासन-प्रशासन के समक्ष तथ्यात्मक रूप से अपनी बात रखेगी।

अभियान में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ महिला शक्ति की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, जिससे यह मुहिम एक व्यापक जनआंदोलन का रूप लेती जा रही है।

ग्रीन आर्मी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान से जुड़कर रायपुर की इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएँ।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts