BREAKING

CG Crime

दादी की कराहने की आवाज तक पोते ने क्रिकेट बैट से बेरहमी से किया पिटाई

रायपुर, यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अश्वनी नगर इलाके का है। जहां एक पोते ने अपनी दादी की क्रिकेट बैट से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस बीच आसपास के लोगों ने पोते से दादी को छुड़ाने की कोशिश भी की लेकिन गुस्से में आग बबूला पोते ने किसी की बात नहीं सुनी।

दरअसल अमन पुरी कॉलोनी में रहने वाली गंगा बाई देवांगन के पोते विशाल ने दादी को बेरहमी से पीट दिया। लोगों ने पोते को रोकने की कोशिश की लेकिन बेरहम पोता फिर भी नहीं रुका। आरोपी पोता दादी के कराहने की आवाज तक उस पर वार करता रहा। दादी गंगाबाई देवांगन और उसकी बहू मधु (विशाल की मां) के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दादी घर के बाहर आकर बैठ गई। इसी बीच पोता विशाल गुस्से में आकर बैट से दादी की पिटाई करने लगा। वहीं इस मारपीट से गंगाबाई को गहरी चोट आई है। वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts