BREAKING

crime news

नाबालिक छात्रा से गैंगरेप, आरोपी अग्निविर भी था शामिल

अलवर / अलवर से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां एक नाबालिक छात्रा से गैंगरेप का आरोपी अग्निवीर को अलवर पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी अग्निविर को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Takthumar DSP Jogendra Rajav ने बताया की क्षेत्र में एक नागाबिक के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद जांच शुरू की। आरोपी गैंगरेप की घटना के बाद से फरार हो गए थे।

Takthumar DSP Jogendra Rajav जोगेंद्र राजावत ने बताया कि जब मामले की जांच की तो सामने आया की आरोपी भावेश अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हो चुका है। गैंगरेप की घटना के बाद से वह फरार था। पता चला कि वह उतराखंड में ड्यूटी जॉइन कर चुका है। बुधवार की शाम को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य की तलाश में जुटी हुई है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts