सागर Sagar: मध्य प्रदेश के सागर जिले घटना सामने आई है जहां दीवार गिरने से नौ बच्चों की मौतहो गई जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार रात जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) को हटाने का आदेश दिया। वही एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि तबादला आदेश देर रात जारी किए गए। आदेश के मुताबिक सागर के जिलाधिकारी दीपक आर्य का तबादला उप सचिव के पद पर भोपाल स्थित राज्य सचिवालय में किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि आर्य के स्थान पर छतरपुर के जिलाधिकारी संदीप जीआर को सागर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ के पद पर तैनात पार्थ जायसवाल छतरपुर में संदीप जीआर की जगह लेंगे। सरकार ने सागर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का भी तबादला कर उन्हें भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक (AIG) पद पर पदस्थ किया है।
अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में रायसेन के पुलिस अधीक्षक के पद पर अब सागर के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। मुख्यमंत्री ने सागर के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट के तबादले का भी आदेश दिया। यादव ने लापरवाही के आरोप में शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल निलंबित करने का भी आदेश दिया।