हिन्दू पंचांग के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? 13 जनवरी का राशिफल बताया है जिसमें 12 राशियों के बारे में में जानकारी दी है, आइए जानते 13 जनवरी को 12 राशियों के लिए कौनसे उपाय करने लाभकारी रहेंगे? आइए आज का राशिफल जानते हैं।
मेष राशि;
मेष राशि वाले जल में कुमकुम, लाल पुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गुड़ का दान दें. कार्यों से लाभ तथा कुंडली में कमजोर ग्रहों की स्थिति मजबूत होगी.
वृषभ राशि; वृषभ राशि वाले जल में सफेद चंदन, दुग्ध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चावल का दान दें. इससे आपको सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी, बिजनस में लाभ साथ ही जीवन में खुशियां आएगी.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जल में तिल, दूर्वा, पुष्प डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. मूंग की दाल की खिचड़ी दान करें और गाय को चारा दें. शुभ समाचार मिलेगा, जीवन में आ रही परेशानियां भी कम हो जाएंगी.
कर्क राशि : कर्क राशि वाले जल में दूध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चावल-मिश्री-तिल का दान दें. करियर में सफलता मिलेगी. कलह-संघर्ष खत्म होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जल में कुमकुम तथा लाल पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. तिल, गुड़, गेहूं, सोना दान दें. लम्बे समय ये अटके-लटके कार्य बनने लगेंगे. पुण्य फलों की प्राप्ति होगी और जीवन में सुख-शांति रहेगी
कन्या राशि : कन्या राशि वाले जल में तिल, दूर्वा तथा पुष्प मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गाय को हरा चारा दें. मूंग की दाल की खिचड़ी दान दें. जीवन में आ रही परेशानियां कम होगी और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.
तुला राशि : तुला राशि वाले जल में सफेद चंदन, दूध, श्वेत पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. बड़ी जवाबदारी मिलने तथा महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ होने के योग बनेगें.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जल में लाल पुष्प, हल्दी, तिल मिलाकर अर्घ्य दें. तिल-गुड़ का दान दें. अचानक धन लाभ के साथ ही रुके हुए काम पूरे होंगे.
धनु राशि : धनु राशि वाले हल्दी, केसर, पीले पुष्प, तिल जल में मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. सरसों, केसर का दान दें. कानूनी मामलों में आपको सफलता मिल सकती है सम्मान, यश बढ़ेगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले जल में नीले पुष्प, काले उड़द, सरसों का तेल-तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. तेल-तिल का दान दें. विरोधी परास्त होंगे, उपहार मिलेंगे, जीवन में शुभता बनेगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जल में काले-नीले पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गरीब-अपंगों को भोजन करवाएं. विशेष अधिकार की प्राप्ति होगी, आपके लिए आय के नए स्रोत भी बनेंगे.
मीन राशि : मीन राशि वाले जल में हल्दी, केसर, पीले पुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चहुंओर विजय होगी, आर्थिक परेशानियां खत्म होंगी.