BREAKING

देश दुनियां

हाईराइज सोसाइटी में पहली बार महसूस किए इतने तेज भूकंप के झटके, डरे सहमे से है लोग… देखें VIDEO

नोएडा: आज सोमवार सुबह 5:36 बजे दिल्ली और पूरे एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घबराए हुए थे। बता दे की भूकंप के झटके इतने तेज थे कि जो लोग सो रहे थे, उनकी नींद टूट गई, और जो जाग रहे थे, वे दहशत में आ गए। लोगों ने तत्काल अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली और कुछ समय तक बाहर ही रुके रहे।

वही भूकंप का असर खासकर एनसीआर की हाईराइज सोसायटी में रहने वालों पर ज्यादा पड़ा, जहां लोग अत्यधिक घबराहट का सामना कर रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की। भूकंप के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लोग घबराए हुए थे और घरों से बाहर आ गए। हालांकि, अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। वही अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में हर दो से तीन साल में हल्के झटके महसूस होते रहते हैं। इससे पहले, 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाईराइज सोसायटी में रहने वाले राजीव कुमार ने बताया कि यह उनका पहला अनुभव था, जब उन्होंने इतने तेज भूकंप के झटके महसूस किए। झटके इतने तीव्र थे कि सभी लोग घबराकर नीचे की ओर दौड़ पड़े।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप को लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की और कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। भूकंप के झटकों से कई इलाकों में लोग घबराकर बाहर निकल आए थे, और झटके इतने तेज थे कि बाहर खड़ी कारें भी हिलने लगीं।

https://twitter.com/i/status/1891321878859387354
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts