BREAKING

CG Crime

रंगे हाथों महिला थाना प्रभारी रिश्वत लेते पकड़ी गई

रायपुर महिला थाना में एंटी करप्शन का छापा मरने का मामला सामने आई है दरअसल थाना प्रभारी के ऊपर रिश्वत लेने का आरोप, है थाना प्रभारी वेदवती ने 35 हजार में fir लिखने का सौदा किया था। जिसके बाद पीड़िता ने Acb को सूचना देकर आज 20 हजार दिया था। Acb ने थाना प्रभारी के जेब से 20 हजार रुपए बरामद किए है।

रायपुर एक महिला थाना प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। दहेज प्रताड़ना मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथों महिला थाना प्रभारी वेदवती दरियों पकड़ी गई है।महिला थाने में acb की टीम थाना प्रभारी और पीड़ित पक्ष से पूछताछ कर है।

थाना प्रभारी वेदवती दरियों ने पीड़िता से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। चार महीने से Fir के लिए चक्कर कटवा रही थी। थाना प्रभारी वेदवती ने 35 हजार में fir लिखने का सौदा किया था। जिसके बाद पीड़िता ने Acb को सूचना देकर आज 20 हजार दिया था। Acb ने थाना प्रभारी के जेब से 20 हजार रुपए बरामद किए है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts