Raipur; मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.08.25 को कंपनी पेनासोनिक लाईफ सोल्युशन इंडिया प्रा लि के मैनेजर व टीम लीडर द्वारा एक लिखित आवेदन पेश किया कि तेलीबांधा के एक दुकान सुंदरानी इलेक्ट्रिकल में एकर कंपनी नकली उत्पाद बेचा जा रहा है कि सूचना पर आवेदक एवं हमराह स्टाफ व एकर कंपनी की टीम को साथ लेकर शिकायत की तस्दीक हेतु सुंदरानी इलेक्ट्रिकल तेलीबांधा जाकर एंकर कंपनी के टीम द्वारा सुंदरानी इलेक्ट्रिकल के प्रोपाईडर ओमप्रकाश सुदरानी को एंकर कंपनी के इलेक्ट्रिक सामान को पेश करने कहा गया ।
दुकानदार ओमप्रकाश सुदरानी के द्वारा दुकान में रखे एंकर कंपनी के इलेक्ट्रिक सामान को पेश किया गया जिसे कपनी के टीम लीडर द्वारा चेक करने पर इलेक्ट्रिक उपकरण नकली होना होना पाए जाने पर समक्ष गवाहान बरामदगी पचनामा तैयार किया । सुंदरानी इलेक्ट्रिकल के प्रोपाईडर ओमप्रकाश सुदरानी को उक्त सामान के खरीदी बिकी के सबंध में रसीद पेश करने नोटिस देकर दुकानदार द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर एकर कंपनी के नकली उत्पाद कीमती 12,000 रू. को समक्ष गवाहान जप्त कर आरोपी दुकानदार का कृत्य धारा 63, कॉपीराईट एक्ट व धारा 349 बीएनएस का पाए जाने से अप क 544/25 दर्ज किया। प्रकरण में विवेचना जारी है।