CG News : रायपुर । छत्तीसगढ़ में जल जंगल जमीन जिस तरह से आदिवासियों से छीन कर निजी उद्योगपतियों को दिया जा रहा है उसे पर आम आदमी पार्टी द्वारा राजधानी रायपुर के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि यह विकास केवल उद्योगपतियों का और सरकार में बैठे कुछ लोगो का है और यह लड़ाई पूरे छत्तीसगढ़ के लोगो की लड़ाई है लेकिन केवल इसे आदिवासियों की लड़ाई सरकार बनाने की कोसिस कर रही है जबकि इस लड़ाई को केवल आदिवासी समुदाय के लोग लड़ रहे है लेकिन यह लड़ाई समग्र छत्तीसगढ़ के लोगो की है केवल आदिवासियों को विकास विरोधी बनाने की साजिश यह सरकार कर रही है जबकि दशकों से दंतेवाड़ा, भानुप्रतापपुर, कोरबा,रायगढ़ ,सरगुजा से खनिज सम्पदाओं का दोहन कर रही है लेकिन इन सभी क्षेत्रों में असल विकास हुए यह सरकार केवल कुछ मुट्ठी भर लोगो के फायदे को विकास का नाम दे रखी है।
पार्टी की नेत्री प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने कहा कि अमेरा में जब देखा कि फर्जी ग्राम सभा भी नहीं हो सकती तो कोल बेरिंग एक्ट का हवाला देकर जबरन काम स्टार्ट कर दिया और वह मामला शांत हुआ ही नहीं था कि तमनार के 14 गांव के समक्ष फर्जी जनसुनवाई कर दी गई और उसके थोड़े दिन पहले रायगढ़ के मुड़ा पार में भी जंगलों को काट दिया गया। यह सब चल ही रहा था कि इस बीच बैलाडीला का मामला शुरू हो गया जिसमें युवाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त किया है, इन सभी मामलों में आम आदमी पार्टी नजर रखी हुई थी,और लगातार वहां गयी, उनके मुद्दों को सुना और पाया कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में दोहन हो रहा है सिर्फ बड़े-बड़े दोस्त पूंजी पतियों के सामने सरकार नतमस्तक हो गई है।
बस्तर , रायगढ़, सरगुजा, इन सभी जगह पर चले जाएं तो वहा भी सरकार चन्द पूंजिपतियों के सामने नतमस्तक है। नवीन जिंदल जो अब बीजेपी में भी है उनके सामने जो है इन्होंने छत्तीसगढ़ को बेचने का प्लान रखा है, या अदानी के सामने जो छत्तीसगढ़ का मोल भाव हो रहा है, उससे यह समझ आता है कि छत्तीसगढ़ की एक इंच भूमि, जंगल, जमीन, पहाड़ आदि बचेगा ही नहीं, छत्तीसगढ़ की एक एक इंच की भूमि को कानून और संविधान को ठेंगा दिखाकर लुटवाने का काम बीजेपी की विष्णुदेव साय सरकार करने में लगी हुई है। सरकार से आम आदमी पार्टी सवाल करती है कि तमनार हिंसा का मामला जो हुआ उसमें सरकार ने अभी तक क्या किया ,हमने न्यायिक जांच गठन की मांग की थी उसे मामले में अभी तक सरकार ने क्या किया। उसे मामले को क्यों दबाया गया है। वहां पर जो बुजुर्ग आदमी जिंदल की कोयला गाड़ी से मर गया उसे मामले को क्यों दबाया गया। उसे साजिश को क्यों बाहर नहीं लाया जा रहा है।
प्रियंका शुक्ला ने आगे सरगुजा क्षेत्र के जंगल को काटने की भी वैधानिक प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और बोला कि जो हसदेव में फर्जी ग्राम सभाएं हुई उन ग्राम सभाओं पर अभी तक जांच क्यों नहीं हुई, जबकि अनुसूचित जनजाति आयोग की जांच रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए कि हसदेव में जंगल कटाई के लिए फर्जी जनसुनवाई के दस्तावेज निर्मित किए गए थे, बावजूद इसके आज तक उस मामले को भी क्यों दबाया जा रहा है?
प्रदेश अध्यक्ष (कर्मचारी विंग) विजय कुमार झा ने कहा कि बस्तर क्षेत्र के बैलाडीला में भी जो युवा आक्रोश दिखा रहे हैं उस नजर आ रहा है कि इन सभी मामलों में अगर सरकार समय रहते इस पर सुधार व्यवस्था नहीं करेगी तो कल को यह संकट की तरफ ले जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार जहां नक्सलियों से बात करने के लिए तैयार है वहां पर सरकार जनता आम आदमीवासी, किसान , युवाओं से क्यों बात नहीं कर रही। हसदेव आंदोलन में 16 तारीख को 5000 लोग इकट्ठा हुए यह कोई नेताओं की रैली नहीं थी वहां के आम लोगों का विरोध था। तमनार में भी 5000 लोग इकट्ठा हुए थे। यही चीज बैलाडीला में भी हम देख रहे हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में जो नियम कायदे हैं उनको अविलंब लागू किया जाए। वहां पर ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई भी विकास कार्य न किए जावे की जाए। तमनार हिंसा में अभी तक न्यायिक जांच का गठन क्यों नहीं हो सका,इसका जवाब दे सरकार? जिंदल को फायदा पहुंचाने के लिए रायगढ़ में पुलिस के जवान और किसान को सामने कर दिया गया,बैलाडीला में जिस तरह का आक्रोश निकाल कर आ रहा है क्या उसमें भी ग्राम सभा के अनुमति के बिना ही खनन की अनुमति कैसे दे दी गई!?
ऐसी क्या मजबूरी है सरकार की की जिंदल अडानी के सामने कुछ बोल नहीं पा रही है। पूरे तरह से दंडवत प्रणाम की मुद्रा में बैठकर छत्तीसगढ़ को कौड़ी के भाव बेच रही है।
प्रदेश अध्यक्ष (यूथ विंग) इमरान खान ने कहा कि सरकार को हमारी चेतावनी है कि चंद पूंजीपतियों की दलाली करना बंद करके, जनता के साथ खड़े हो और परिस्थितियों को संज्ञान में लेकर जनता के पक्ष में काम हो, यदि समय रहते चीजों को संज्ञान में नहीं लिया , सही ढंग से जनता के हित में कार्य नहीं किया तो आम आदमी पार्टी सरगुजा, अमेरा, तमनार, बैलाडीला से संबंधित सभी जगह के आदिवासी, किसान, युवाओं को साथ लेकर बड़े आंदोलन के लिए आगे जायेगी, जिसकी जानकारी जल्द ही आगामी निकट समय पर आप सबको पुनः मीडिया के माध्यम से दी जावेगी।










