छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की विभिन्न प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में रिक्त प्रबंधक पदों के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया एक अहम चरण पर पहुँच गई है। जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित महासमुंद द्वारा पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जारी कर दी गई है। आपको बता दे की यह सूची सिंघरूपाली, चिरको, मुनगासेर, गढ़फूलझर, जेवरा एवं आमाकोनी समितियों में प्राप्त आवेदनों की विस्तृत छंटनी के बाद तैयार की गई है। भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रबंधक पदों के लिए आवेदन 19 सितंबर 2025 तक आमंत्रित किए गए थे।
इसके बाद जिला यूनियन द्वारा सभी आवेदनों की योग्यता, दस्तावेजों की सत्यापन एवं निर्धारित मानदंडों के अनुसार जांच की गई। छंटनी पूर्ण होने के बाद पात्र और अपात्र अभ्यर्थियों की सूची संबंधित समितियों के कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है ताकि सभी आवेदक इसे आसानी से देख सकें।
इसके अतिरिक्त सूची को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाने के उद्देश्य से इसे संघ मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cgmfpfed.org तथा जिले की अधिकृत वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर भी अपलोड कर दिया गया है। आवेदक किसी भी माध्यम से सूची देखकर अपनी स्थिति की पुष्टि कर सकते हैं। जिला वनोपज सहकारी यूनियन के प्रबंध संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आवेदकों को जारी सूची पर किसी भी प्रकार की आपत्ति, सुधार या दावा प्रस्तुत करना है, वे 15 दिसंबर 2025 को शाम 5:30 बजे तक जिला यूनियन महासमुंद कार्यालय में अपनी लिखित दावा–आपत्ति जमा कर सकते हैं। दावा–आपत्ति के साथ उम्मीदवारों को आवश्यक प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज संलग्न करने होंगे, ताकि जांच प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण की जा सके। यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त किसी भी दावा–आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
इसलिए आवेदक समय सीमा के भीतर अपना दावा प्रस्तुत कर लें। दावा–आपत्ति के समाधान के बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर प्रबंधक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला यूनियन ने सभी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आवेदकों से अपेक्षा की गई है कि वे पात्र–अपात्र सूची का अवलोकन अवश्य करें तथा यदि किसी प्रकार की त्रुटि प्रतीत होती है, तो निर्धारित समय सीमा के भीतर दावा-आपत्ति दर्ज कराएं।
वनोपज सहकारी समितियों में प्रबंधक पदों की यह भर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में वनोपज प्रबंधन को मजबूती देने तथा समितियों के प्रशासनिक कार्यों को सुव्यवस्थित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जिलेभर के आवेदक इस प्रक्रिया की अंतिम सूची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।










