रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के चारमार गांव की घटना है। जहां एक हाथी का शावक सूखे कुएं में गिर गया। इस दौरान सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर शावक के रेस्क्यू की तैयारी में जुट गई है। बता दे कि, घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में 35 से अधिक हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथी के शावक की उम्र एक साल बताई जा रही है। शावक झुंड से भटक कर गांव की ओर आया था जहां पर वह सूखे कुएं में गिर गया। फ़िलहाल वन विभाग की टीम हाथी को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
कुएं में गिरा हाथी का शावक,वन अमला मौके पर पहुंचकर शुरू किया रेस्क्यू
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments
ADS
