BREAKING

छत्तीसगढ़

Election counting; मतगणना की तृतीय चरण के बाद, 46404 वोटों से मीनल चौबे की बढ़त बरकरार

रायपुर।छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मेयर-पार्षद और अध्यक्ष चुनाव की काउंटिंग चल रही है। वही डाक मतपत्र के बाद अब EVM के वोट गिने जा रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे 46404 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रही हैं। भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि, आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। रिजल्ट का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। 12 बजे तक तस्वीर क्लियर हो जाएगी।

वहीं 8 पर काउंटिंग जारी है। चिरमिरी और अंबिकापुर में भाजपा का कब्जा है। 10 निगम के लिए 79 मेयर प्रत्याशी और 1 हजार 889 पार्षद कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद थी, जो एक-एक कर खुलने लगी है। दोपहर 2 बजे तक सभी निगमों में जीत हार की तस्वीर साफ हो जाएगी। रायपुर नगर निगम मतगणना की तृतीय चरण के बाद अद्यतन स्थिति: कुल मत: 1500087 मीनल चौबे (भाजपा):93958 दीप्ति दुबे (कांग्रेस):47554 बढ़त: 46404(भाजपा)

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts