भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी शुक्रवार सुबह से जारी है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, जिनका आज जन्मदिन है, को ईडी ने अपनी हिरासत में लिया है।
वही ईडी की इस कार्रवाई के बाद बघेल निवास की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही चैतन्य की हिरासत की सूचना समर्थकों तक पहुंची, नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए ईडी की कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “ईडी आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है।” बता दें कि ईडी की यह कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार मामलों से जुड़ी जांच के तहत की जा रही है।










