BREAKING

crime news

खरोरा पुलिस द्वारा सरप्राईज चेकिंग के दौरान अवैध रूप से रखे चाकू के साथ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

CGCRIME; वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में चाकूबाजों में अंकुश लगाने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है

इस प्रकार है कि आज दिनांक 29/08/2025 को सरप्राईज चेकिंग दौरान जरिये मुखबीर द्वारा मोबाईल से सूचना मिला कि 02 व्यक्ति नया बस स्टैण्ड खरोरा के सामने बाजार तरफ चाकू लेकर घुम रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना खरोरा पुलिस पार्टी मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी किशन सांवरा एवं गोलू सांवरा को अवैध रूप से लोहे के पट्टी से बनी हुई चाकू रखे हुए रंगे हाथ पकड़े गये एवं आरोपी महेश गोड़ को ग्राम बेलटुकरी में आम जगह पर चाकू रखकर आने जाने लोगों को डराते धमकाते पाये जाने पर आरोपियों को चाकू रखने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई कागजात पेश नहीं करने पर आरोपियों के कब्जे से लोहे के चाकू पृथक पृथक गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूध्द अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से मौके पर विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर पृथक-पृथक न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

नाम पता आरोपी:-


किशन सांवरा पिता प्रहलाद सांवरा उम्र 20 साल साकिन तूता थाना अभनपुर जिला रायपुर

● अप.क्र.590/25 धारा:- 25 आर्म्स एक्ट

नाम पता आरोपी:-


गोलू सांवरा पिता खेलावन सांवरा उम्र 19 साल साकिन तूता थाना राखी जिला रायपुर

अप.क्र.591/25 धारा-25,27 आर्म्स एक्ट


नाम पता आरोपी


महेश गोड़ पिता विनोद गोड़ उम्र 20 साल साकिन तूता थाना राखी जिला रायपुर

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts