https://www.youtube.com/@NewsXpress-Channel
Raipur; भारतीय जनता पार्टी जिला रायपुर ग्रामीण एवं जिला रायपुर शहर की मुख्य पदाधिकारियों की सूची हाल ही में जारी हुई है। किंतु इस सूची ने असमंजस और नाराजगी की स्थिति तब पैदा कर दी जब ओबीसी वर्ग में यादव समाज, जो जनसंख्या के आधार पर दूसरा सबसे बड़ा समाज है, को पूरी तरह से दूर रखा गया।
यादव समाज की बाहुल्य संख्या और भाजपा के प्रति निरंतर सक्रिय सहयोग के बावजूद जिला संगठन की मुख्य पदाधिकारियों की सूची में किसी भी यादव समाज के व्यक्ति को प्रमुख स्थान नहीं मिला है।
यह स्थिति समाज में गहरी पीड़ा और असंतोष का विषय बनी हुई है।
यादव समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के वक्तव्य —
👉 श्री परमानंद यदु, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, राजिम महासभा
“इतनी बड़ी आबादी वाले समाज की अनदेखी कहीं न कहीं पार्टी संगठन के संतुलन पर प्रश्न खड़ा करती है।”
👉 श्री संतोष यदु, रायपुर राज अध्यक्ष
“यादव समाज सदैव भाजपा की मजबूती का स्तंभ रहा है। संगठन को समाज के योगदान को देखते हुए सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देना चाहिए।”
👉 श्री हरि राम यदु, रायपुर महानगर इकाई अध्यक्ष
“आगामी संगठन विस्तार में यादव समाज के कर्मठ कार्यकर्ताओं को नेतृत्व पद पर अवसर देना समय की मांग है।”
भारतीय जनता पार्टी से आग्रह है कि समाज की भावनाओं और जनसंख्या के सम्मान को ध्यान में रखते हुए आने वाले जिला संगठन, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों की सूचियों में यादव समाज को उचित नेतृत्व का अवसर प्रदान किया जाए।
यादव समाज का योगदान केवल मतदान तक सीमित नहीं, बल्कि विचार, संघर्ष और संगठन तक फैला हुआ है। समाज को सम्मान मिलेगा तो पार्टी और अधिक मजबूत होगी — यही जनभावना और यही अपेक्षा है।










