BREAKING

crime news

अर्धनग्न अवस्था मे मिला विवाहिता महिला का शव,इलाके में फैली सनसनी

Samastipur: यह मामला है उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव स्थित चौर में एक विवाहिता का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उजियारपुर थाने को दिया. मौके पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

मृतका विवाहिता की पहचान सातनपुर पंचायत के बाजितपुर गांव स्थित वार्ड संख्या- 14 निवासी सुरेंद्र दास की 25 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का बताना है कि गांव के ही कुछ लोग शौच करने चौर की तरफ गए थे, जहां उक्त महिला के शव को क्षत-विक्षत अवस्था में देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे.ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना उजियारपुर पुलिस को दिया.

वहीं, घटना के संबंध में मृतका की मां का बताना है कि बीते रात के करीब 4 बजे उनकी पुत्री के मोबाइल पर किसी का कॉल आया था. जिसके बाद वह घर से बाहर निकली थी. सुबह में उसकी लाश घर के पीछे करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित मालीबाड़ी चौर में से मिली है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts