raipur,महोबा बाज़ार स्थित लाइफ़ स्टाइल कालोनी के क्लब परासियो में गणेश स्थापना करने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हैं क्लब परिसर में गणेश स्थापना नहीं करने देने के विरोध में रविवार को कालोनी वासीओ ने कालोनी के मुख्य द्वार पर बेरिकेटिंग कर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान कालोनी वासीओ ने आरोप लगाया की बिल्डर्स मुकेश सिंघानिया उनके साथ भेदभाव करते हैं क्लब के सदस्यता के लिए तय राशि हर महीने दी जाती हैं इसके बाद भी उन्हें खेलने और अन्य सुविधाएँ नहीं दी जाती ।वही इस मामले में बिल्डर्स मुकेश सिंघानिया का कहना हैं की 2018 में क्लब परासियो को कालोनी वासी समिति के माध्यम संचालित करते हैं नियमों के मुताबिक़ उन्हें साल में पंद्रह दिनों तक ही सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति हैं अब बारह दिन एक साथ कैसे परमिशन दिया जा सकता हैं गोपाल सामंता और अन्य लोगों जो प्रदर्शन किया हैं वह नियम विरुद्ध हैं क्लब में रायपुर मशीनरी एसोसिएशन की बैठक चल रही थी इस दौरान उनको भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं,
बिल्डर्स मुकेश सिंघानिया का इस पूरे विवाद में आगे बताया हैं की क्लब के निर्माण के बाद से ही तीस से पैतीस फ़ीसदी सदस्य मेंबरशिप का उपयोग ही नहीं कर रहे हैं क्लब निर्माण के दस साल तक कोई संशोधन भी नहीं किया गया हैं खेल और स्विमिंग के लिए कोर्ट निर्धारित समय के लिए खुले हुए हैं उसके अनुसार वे उपयोग कर सकते हैं सदस्यों से बारह सौ रुपए हर महीने फ़ीस ली जाती हैं गोपाल सामंता अपनी अलग ही नियम क़ायदे चलाने में लगे हैं वे लोग उनसे बात तो करना चाहते हैं लेकिन नियमों को दरकिनार करना चाहते हैं और अनर्गल आरोप लगा रहे की बिल्डर्स और उनके लोग दादागिरी करते हैं यह सरासर ग़लत हैं क़ायदे में रहकर कालोनी वासी बात करना चाहेंगे तो बात करेंगे किसी पर भी बेबुनियाद आरोप लगाना ग़लत हैं