राजधानी रायपुर में फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है यहाँ अपराधी बेखौफ होकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीबदमाशों ने फाफाडीह शराब भट्टी, पंडरी शराब भट्टी और मोवा शराब भट्टी में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जय बेहरा, वंश पाठक, सागर दास मानिकपुरी और करण सागर को गिरफ्तार किया गया है।
तीन स्थानों पर लगतार चाकूबाजी की वारदात ; राजधानी में बेखौफ होकर अपराधी दे रहे घटना को अंजाम
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें