रायपुर / एनएसयूआई के 2 नेताओ को 1 दिन की रिमांड पर भेजने के बाद प्रदेश वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला एवं कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी चौक पे गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन कर घंटों नारेबाजी किया है ।
पुनेश्वर लहरे का कहना है कृष्णा किड्स स्कूल प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से झूठी एफआईआर दर्ज करा कर गैर मान्यता स्कूलों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे तीनो नेताओ को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है यह गृह मंत्री विजय शर्मा के दवाब में निजी स्कूलों की मिली भगत के तहत हमारे नेताओं को जेल भेजा गया है जिसका हम विरोध करते है बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए एनएसयूआई के नेताओ पर मुकदमा दर्ज कर परेशान करने की काम कर रही है लेकिन हम आगे अपनी लड़ाई जारी रखनी
प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष शांतनु झा , प्रदेश सचिव मोनू तिवारी,जिला उपाध्यक्ष तारीख खान जिला महासचिव रजत ठाकुर गावेश साहू , अंकित बंजारे, विकाश पांडे, तनिष्क मिश्रा, ओज प्रकाश पांडे, धनजय कोशले,दीपक यादव, अभिषेक दुबे , आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।