नारायणपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगरपालिका परिषद क्षेत्र में 11 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। Municipal body elections 2025 के अंतर्गत नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर में मंगलवार को स्वतंत्र, fair and peaceful voting निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और मतदाताओं के साथ ही नगर वासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने निर्वाचन कार्य से जुडे़ officers-employees अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतर ढंग से कार्य करने और मतदान दलों को सफलतापूर्वक कार्य संपादित करने के लिए सभी की सराहना की।
दिव्यांग मतदाताओं का उनके द्वारा किए गए।सहयोग के लिए उन्हे तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है। कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया वे बधाई के पात्र है। इसके साथ ही उन्होंने समय-समय पर नगरपालिका क्षेत्र में विभिन्न स्वीप कार्यक्रम जैसे ‘जागव बोटर-जाबो’ कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने में आगे आये समाजसेवी संस्थाओं, स्कूल-कॉलेज और आम जनता का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार जताया है।










